Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के आरोपियों की पुलिस कस्टडी का आज दूसरा दिन है. बताया जा रहा है कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी SIT दूसरे दिन भी तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. पहले तीनों शूटरों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की गई है. इसके बाद तीनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी. ये तीनों माफिया भाइयों की हत्या के बाद मौके से गिरफ्तार किए गए थे.

  


 एसआईटी को इन तीनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. हालांकि तीनों शूटर्स पुरानी स्क्रिप्ट ही दोहरा रहे हैं और खुल कर हत्या की बात कबूल कर रहे हैं. शूटर सनी सिंह ने अपने ऊपर किसी और का हाथ होने या किसी भी आका के होने से इनकार किया है. सनी सिंह ने यह कबूला है कि उसे दिल्ली के गोपीगंज से हथियार मिला था. पूछताछ में बताया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई जैसा गैंगस्टर बनना चाहता था. यह भी बताया है कि वह मरना नहीं चाहता था इसलिए पुलिस पर गोली नहीं चलाई और सरेंडर कर दिया.


क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है पुलिस
अतीक और अशरफ को गोली मारने के दौरान जय श्रीराम के नारे क्यों लगाए? इस सवाल पर आरोपी सनी सिंह ने पुलिस को बताया कि वह डर को भगाने के लिए नारेबाजी कर रहा था. एसआईटी फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रही है. एसआईटी गुरुवार क्राइम सीन को रिक्रिएट कर सकती है. कुछ अन्य जगहों पर भी आरोपियों को ले जाया जा सकता है. 23 अप्रैल की शाम 5 बजे तक एसआईटी शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या से पूछताछ की जाएगी. एसआईटी की टीम में एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ओमप्रकाश शामिल हैं. बता दें कि अतीक और अशरफ की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब दोनों को अलग-अलग जेलों से सुनवाई के लिए प्रय़ागराज लाया गया था. उनपर तीनों आरोपियों ने तब गोली चलाई थी जब उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था और वे मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे.  


ये भी पढ़ें-


Atiq Ahmed Case: प्रयागराज में अतीक अहमद की कब्र पर कांग्रेस नेता ने रख दिया तिरंगा, अब हुई ये कार्रवाई