Nafees Biryani News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के फाइनेंसर नफीस बिरयानी (Nafees Biryani) की आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. फाइनेंसर मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी को रविवार को प्रयागराज (Prayagraj) की नैनी सेंट्रल जेल में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसे सेंट्रल जेल से जिले के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई. 


नफीस बिरयानी अतीक अहमद का काफी करीबी था और उसके पैसों से जुड़े लेन-देन को देखता था. अतीक अहमद और उसकी भाई अशरफ जब के जेल बंद थे तो उसके परिवार के तमाम वित्तीय लेन-देन और पैसों का मैनेजमेंट भी नफीस बिरयानी ही देखता था. ऐसे में उसके पास अतीक के काले साम्राज्य से जुड़े तमाम राज भी थे. 


नफीस बिरयानी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में भी शामिल था. 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और दो सरकारी गनर हत्याकांड में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था वह क्रेटा कार भी नफीस बिरयानी की ही थी. नफीस बिरयानी के खिलाफ उमेश पाल शूटआउट केस में साजिश में शामिल होने के आरोप में धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.


Gyanvapi Survey Case में कोर्ट कमिश्नर रहे विशाल सिंह की जान को खतरा, सीएम योगी को लिखा पत्र, रखी ये मांग


ऐसे बना अतीक का राजदार
ख़बरों के मुताबिक नफीस सबसे पहले अतीक के भाई अशरफ़ के संपर्क में आया, उस समय वो प्रयागराज के सिविल लाइन इलाक़े में पान की दुकान चलाता था. जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई और फिर उसने बिरयानी की दुकान खोली. जिसके बाद वो अतीक का भी करीबी बन गया. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नफीस बिरयानी की एक महीने की कमाई 2 करोड़ के आसपास थी. जिसमें से कमाई का लगभग चौथाई हिस्सा यानी 40 से 50 लाख रुपये हर महीने अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के पास पहुंचते थे. 


नफीस बिरयानी को पुलिस ने 22 नवंबर को नवाबगंज थाना के आनापुर में मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया था. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी. बीते 9 दिसंबर को ही उसे प्रयागराज की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन रविवार शाम को उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई.