Bareilly News: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. अब बरेली जिला जेल में बंद अशरफ के साले के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. सद्दाम बारादरी थाना क्षेत्र में फाइक एनक्लेव कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था. सद्दाम और सपा नेता लल्ला गद्दी के खिलाफ जब से मुकदमा दर्ज हुआ है तब से दोनों फरार हैं.


बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सद्दाम पर आरोप है कि वो बरेली जिला जेल में बंद अशरफ के साथ मिलकर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और गवाहों के हत्या की साजिश रच रहा था. अशरफ जेल में ही अपना दरबार लगाता था. अशरफ का साला सद्दाम और समाजवादी पार्टी के नेता मेयर पद के लिए आवेदन करने वाले लल्ला गद्दी के साथ मिलकर अशरफ जेल से ही रंगदारी मांगने का काम करता था. सद्दाम बरेली के फाइक एनक्लेव कालोनी में किराए के मकान में रहकर अशरफ के लिए काम करता था.


बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज
सद्दाम फाइक एनक्लेव कालोनी में पिछले 2 सालों से रह रहा था. वो इसी घर में रहकर पूरा नेटवर्क चलाता था. अब जब उमेश पाल की हत्या हुई तो परत दर परत खुलने लगी है. पुलिस और यूपी एसटीएफ ने जब जांच की तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए. उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद और उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ भी नामजद है. अशरफ 11 जुलाई 2020 को बरेली जिला जेल में ट्रांसफर किया गया था उसके बाद अशरफ का साला सद्दाम फाइक एनक्लेव में एक घर में मुस्ताक अहमद के नाम से रेंट एग्रीमेंट करा कर अपने नौकर के साथ रह रहा था.


UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस में होने जा रहा है बड़ा संगठनात्मक बदलाव, जानें- तैयारी?


एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि सद्दाम से मिलने के लिए प्रयागराज से भी लोग आते थे. सद्दाम वहीं से जेल के सिपाही शिवहरि अवस्थी को फोन करता था. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि मकान मालिक की तहरीर पर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.