Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ के हत्यारों का नया कनेक्शन! यहां से मिले थे हथियार, पुलिस और STF कर रही तलाश
Ashraf Ahmed Murder News: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के हत्यारों का नया कनेक्शन सामने आया है. जिसके बाद यूपी पुलिस (UP Police) एक्शन में आ गई है.

Atiq Ahmed Murder Case: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के हत्यारों को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. हत्या के आरोपियों का अब कानपुर (Kanpur) कनेक्शन भी सामने आया है. कनेक्शन सामने आने के बाद हत्यारे को असलहे मुहैया कराने वाले की तलाश करने यूपी पुलिस (UP Police) कानपुर पहुंची है. इस हत्याकांड में अवैध हथियार का धंधा करने वाले बाबर का नाम सामने आया है.
कानपुर के अवैध हथियार का धंधा करने वाले बाबर का नाम सामने आया है. मूलगंज निवासी बाबर पर हत्यारों को हथियार सप्लाई करने का शक होने पर पुलिस एक्शन में आ गई है. एसटीएफ ने बाबर की तलाश में कानपुर पुलिस से संपर्क किया है. एसटीएफ सूत्रों की मानें तो हत्या में इस्तेमाल पिस्टलें कानपुर के बाबर ने सप्लाई की थी. इससे पहले भी बाबर पिछले साल तीन जून को हुई हिंसा मामले में भी आरोपी है.
इस मामले में भी है आरोपी
बाबर की तलाश में भारी फोर्स के साथ मूलगंज, चमनगंज और बेकनगंज में कांबिंग हुई है. सूत्रों के अनुसार बाबर को बड़ा हथियार सप्लायर बताया जाता है. बाबर डी2 गैंग का सक्रिय सदस्य है. साल 2012 में एटीएस ने विदेशी हथियारों की तस्करी मामले में उसे जेल भेजा था. बाबर उसके बाद से जेल में बंद था लेकिन दो साल पहले ही वो जेल से छूटकर बाहर आया है. सपा विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी वाले मामले में भी बाबर को आरोपी बनाया गया है.
गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या बीते 15 अप्रैल को हुई थी. तब इन दोनों की लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद घटना स्थल पर ही इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इन तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में भेज दिया गया है. इससे पहले तीनों से गहन पूछताछ की गई है.
Source: IOCL






















