Atiq Ahmed Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) मर्डर केस में जांच कर रही प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) की एसआईटी (SIT) गुरुवार को चार्जशीट दाखिल करेगी. ये चार्जशीट प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में दाखिल की जाएगी. सूत्रों की मानें तो मौके से गिरफ्तार किए गए तीनों शूटरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी. 


जांच कर रही एसआईटी शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के खिलाफ चार्जशीट गुरुवार को दाखिल कर सकती है. हत्याकांड के तीनों आरोपी शूटर अभी प्रतापगढ़ की जिला जेल में बंद हैं. 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में पुलिस कस्टडी में आरोपियों ने माफिया ब्रदर्श की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या में तुर्किए की बनी जिगाना और गिरसान पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.


इस हत्याकांड के बाद हत्या की जांच के लिए प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था. चार्जशीट में माफिया ब्रदर्स की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है. हालांकि सूत्रों की मानें तो जांच में कोई नए तथ्य सामने नहीं आए हैं.


PCS Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य के मोबाइल क्लोनिंग और लिंक मामले की जांच तेज, पति आलोक मौर्य से पूछताछ


एसआईटी के सदस्य
गौरतलब है कि 14 जुलाई को हत्याकांड के 90 दिन पूरे हो रहे हैं. सूत्रों की मानें तो एसआईटी चार्जशीट में जांच पूरी होने का भी दावा करेगी. जांच के लिए पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी में एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र की अध्यक्षता में गठित थी, जिसमें एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर ओमप्रकाश शामिल हैं.


सूत्रों का दावा है कि तीनों शूटर्स ने नाम कमाने और रातों-रात डॉन बनने के लिए हत्या की बात कबूल की थी. एसआईटी 86 दिन की जांच के बाद भी तीनों शूटर्स से आगे नहीं बढ़ सकी. इस वजह से माना जा रहा है कि एसआईटी की चार्जशीट में हत्या के लिए तीनों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या का ही नाम है.