Atiq Ahmed Update News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) रविवार को साबरमती जेल से निकलकर सोमवार को प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी जेल में पहुंच चुका है. माफिया अतीक को स्पेशल हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. इसी के साथ अतीक अहमद को 28 मार्च को सुबह 11 बजे एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसे में नैनी जेल से निकलकर सेशन कोर्ट ले जाने तक का अतीक अहमद का क्या रूट रहने वाला है, आइए आपको बताते हैं. 


सबसे पहले माफिया अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से निकलकर लेप्रोसी मिशन चौराहा से निकाला जाएगा. इसके बाद रास्ते में नया यमुना ब्रिज, बांगड़ धर्मशाला चौराहा, बैरहना फ्लाई ओवर, सोहबतियाबाग, टैगोर टाउन, बालसन चौराहा, चंद्रशेखर आजाद पार्क, हिंदू हॉस्टल चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, सारस्वत पैलेस आएगा.


इस रूट से होकर गुजरेगा माफिया अतीक अहमद
इसके बाद माफिया अतीक अहमद ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहा, सीएमओ ऑफिस से गुजरेगा. जिसके बाद बेली हॉस्पिटल, बीएसए ऑफिस, जगराम चौराहा पड़ेगा और आखिरकार माफिया अतीक अहमद सेशन कोर्ट पहुंचेगा. इसी के साथ वज्र वाहन की एंट्री गेट नंबर 1 से कराई जाएगी तो वहीं बाकी लोग गेट नंबर 2 से दाखिल होंगे.अतीक और अशरफ दोनों को कोर्ट में एक साथ ही लाया जाएगा, हालांकि दोनों को अलग-अलग प्रिजन वैन में रखा जा सकता है. बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल से सेशन कोर्ट की दूरी लगभग 13 से 14 किलोमीटर है.


नैनी केंद्रीय जेल के एक उच्च अधिकारी ने बताया की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. उन्होंने बताया कि वहीं अतीक के बेटे अली को एक अलग बैरक में रखा गया है. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के मुताबिक 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है. 


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmed News: नैनी जेल पहुंचते ही अतीक अहमद ने सबसे पहले किया ये काम, जानें खाने में क्या मिलेगा