Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई है. पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों से शुरूआती 8 घंटों में मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग उनके परिवार, जिंदगी, आदत शौक के बारे में पूछा. पुलिस हिरासत में लिए गए लवलेश तिवारी ने खुद को कट्टर हिंदूवादी बताया. लवलेश तिवारी सोशल मीडिया के जरिए खुद को फेमस करने की कोशिश में लगा हुआ था.
पुलिस पूछताछ में तीनों हत्यारोपियों में सनी सिंह ज्यादा अपराधिक प्रवृत्ति और महत्वकांक्षी नजर आया. तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य माफिया को मारकर पैसा और नाम कमाने की बात दोहराते रहे. शूटर सनी सिंह ने कहा कि मेरा कोई आका नहीं है, मैं खुद एक डॉन हूं. वहीं तीसरे आरोपी अरुण मौर्य ने कबूला कि पानीपत के एक दोस्त ने उसे असलहा दिया था.
पुलिस की पूछताछ में ये बातें आई सामनेजब हत्यारोपी अरुण मौर्य से आगे पूछा गया कि जिगाना जैसी खतरनाक और कीमती पिस्टल किस दोस्त ने दी थी तो जवाब में उसने कहा कि वह नहीं जानता था कि यह इतनी कीमती पिस्टल है. वह तो इसे असलहा भर समझ रहा था जिससे कोई बचेगा नहीं. इसके साथ ही आरोपी सनी सिंह ने पूछताछ के दौरान सुंदर भाटी से अपना संपर्क कुबूला. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि हमीरपुर जेल में बंद रहने के दौरान वह सुंदर भाटी के संपर्क में आया था, लेकिन जेल बदलने के बाद फिर कभी संपर्क नहीं हुआ.
शूटर सनी सिंह ने यह भी कबूला कि उसे दिल्ली के गोपीगंज से हथियार मिला था. पूछताछ में आगे बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई जैसा गैंगस्टर बनना चाहता था और मरना नहीं चाहता था इसलिए पुलिस पर गोली नहीं चलाई और सरेंडर कर दिया. इसी के साथ पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, शुरुआती 8 घंटों में पुलिस ने तीनों आरोपियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की, जिसमें कई बातें सामने आई.
यह भी पढ़ें:-