Atiq Ahmad Killed: प्रयागराज में आज रात करीब 10 बजे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद से वहां सनसनी फैल गई. इस हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रही है. समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है. 


सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने ट्वीट कर कहा, 'अतीक अशरफ की हत्त्या पर कहा देश में कोर्ट कचहरी और थानों में ताले लग जाने चाहिए. कानून व्यवस्था को मिट्टी में मिला दिया.' इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.’’ अहमद और उसके भाई अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था.


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को उनके धूमनगंज स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अहमद, अशरफ, अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


 कैसे हुई अतीक अहमद की हत्या


मीडियाकर्मी बनकर आए हत्यारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे माफिया और उसके भाई की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, तीनों हमलावर Up70-M7337 पल्सर मोटरसाइकिल से आए थे. अब पुलिस पता लगाएगी कि क्या ये नंबर फर्जी तो नही इसकी भी जांच की जाएगी. हमले के बाद तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. वहीं, पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है. इस हत्या के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस हत्या की जांच के लिए न्यायिक कमेटी बनाने का एलान किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि अतीक की सुरक्षा में तैनात सभी 17 पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है. हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है. लखनऊ में सुरक्षा चाकचौबंद की गई है. यूपी के सभी थाना प्रभारी को इलाकों में जाने के लिए कहा गया. वहीं, डीजीपी और प्रमुख भी प्रयागराज जाएंगे.  


ये भी पढ़ें-


Atiq Ahmad Killed: पूरे यूपी में धारा 144, आला अधिकारी प्रयागराज रवाना, अतीक और अशरफ हत्याकांड में अबतक क्या हुआ?