Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में शनिवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों की हत्या उस वक्त हुई जब उनका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. हत्या से कुछ देर पहले मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया. अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के तौर पर हुई है.


आइए हम आपको बताते हैं कि अब तक इस मामले में क्या - क्या हुआ है और पुलिस किस तरह से एक्टिव है.


प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोलियां बरसाई
तीनों हमलावरों ने  अतीक अहमद और अशरफ पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से तबाड़तोड़ गोलियां बरसाई. अतीक और अशरफ को जब गोलिायां मारी गई तब वो मीडिया से बात कर रहे थे. 


तीनों हमलावर पकड़ गए
अतीक अहमद और अशरफ  पर गोलियां बरसाने वाले तीनों हमलावरों को पकड़ लिया गया. आरोपियों के नाम लवलेश तीवारी, सनी और अरुण मौर्य है. 


 जांच के लिए न्यायिक कमेटी बनाने का एलान
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद की जांच होगी. जांच के लिए न्यायिक कमेटी बनाई गई. मुख्यमंत्री योगी ने जांच के लिए न्यायिक कमेटी बनाने का एलान कर दिया गया है.


 अतीक की सुरक्षा में तैनात सभी 17 पुलिसकर्मी को सस्पेंड
अतीक हत्याकांड के बाद खबर ये भी आई कि उसकी  सुरक्षा में तैनात सभी 17 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है.


प्रयागराज में पीएसी और आरपीएफ की तैनात
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद  प्रयागराज में पीएसी और आरपीएफ की तैनाती कर दी गई है. साथ ही प्रयागराज समेत पूरे  उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैगमार्च कर रही है.


लखनऊ में सुरक्षा चाकचौबंद
अतीक अहमद हत्याकांड के बाद लखनऊ में सुरक्षा चाकचौबंद की गई यहां भी  धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही यूपी के सभी थाना प्रभारी को इलाकों में जाने के लिए कहा गया.


डीजीपी प्रयागराज आएंगे
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद  प्रयागराज में सुरक्षा के  चाकचौबंद  इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रहीं हैं. सुरक्षा इंतजाम का जायजा लने डीजीपी  और प्रमुख सचिव भी प्रयागराज आएंगे.


सीएम ने अपने सारे सरकारी क्रार्यक्रम रद्द किए
वहीं इस हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की है. साथ ही सीएम योगी ने अपने सारे सरकारी क्रार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.


5 डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्मार्टम
अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टरों की टीम करेगी.अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम 11 बजे किया जाएगा.


Atiq Ahmad Murder Case: प्रयागराज में पुलिस टीम पर हमला, चकिया इलाके में पथराव, यहीं है अतीक अमहद का घर