Atiq Ahmad Shot Dead News: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में शनिवार रात प्रयागराज में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अतीक और उसके भाई को उस समय गोली मारी गई, जब उन्हें कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जब मीडियाकर्मी उससे बात कर रहे थे, तभी अतीक के सिर में काफी नजदीक से गोली मारी गई.
घटना के समय दोनों भाइयों को हथकड़ी लगाई गई थी. घटना उस दिन हुई, जब अतीक के बेटे असद का गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ के बाद आज प्रयागराज में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था.
'मुझे मारना चाहते हैं', अतीक अहमद ने को पहले से था डरबता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज ले जाए जाने से पहले साबरमती केंद्रीय जेल से बाहर निकलने के बाद माफिया अतीक अहमद ने आशंका जताई कि उसकी हत्या की जा सकती है. अतीक अहमद को जब जेल से बाहर पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था, तो उसने वहां मौजूद संवाददाताओं से कहा, ''हत्या, हत्या.'' जब पत्रकारों ने पूछा कि उसे पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है, तो उसे डर क्यों लग रहा है, अहमद ने कहा, ''मुझे इनका प्रोग्राम (योजना) मालूम है. हत्या करना चाहते हैं.'' अतीक अहमद ने बंदी वाहन में चढ़ते हुए कहा था कि कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल कर वो मुझे मारना चाहते हैं.
अतीक अहमद 2019 से साबरमती जेल में था बंदसमाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था.