Lucknow News: पिछले दो साल से किडनी के इलाज के लिए परेशान लखनऊ के अथर्व पांडे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ी मदद मिली है. सोशल मीडिया पर अथर्व के वीडियो पोस्ट होने के बाद सीएम योगी ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए अथर्व के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी. अथर्व के परिवारवालों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया.


किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत


अथर्व पांडे लखनऊ के बक्शी का तालाब के रहने वाले हैं और अथर्व पांडे का पिछले दो साल से मेदांता अस्पताल में डायलिसिस हो रहा है. जिसके बाद से अब अथर्व के परिजन किडनी के ट्रांसप्लांट के लिए परेशान थे. परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से अथर्व पांडे ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्होंने सीएम योगी से आर्थिक मदद मांगी थी.


सीएम ने 8 लाख रुपये की मदद की


सोशल मीडिया पर अथर्व की अपील का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने ट्रांसप्लांट के लिए तत्काल 8 लाख रुपए की मदद की है. किडनी ट्रांसप्लांट होने से उसको फिर से नया जीवन मिलने की आस जगी है.


ये भी पढ़ें.


Kanpur News: नक्शा पास कराने के लिए नहीं लगाने होंगे केडीए के चक्कर, बदलाव की हो रही है बड़ी तैयारी