वाराणसी, एबीपी गंगा। यूपी के बाहुबली अतीक अहमद को अदालत से करारा झटका लगा है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव में ताल ठोंकने का ऐलान कर जमीन पर उतरने की तैयारी कर रहे बाहुबली अतीक को प्रयागराज की कोर्ट ने पैरोल नहीं दी। स्पेशल कोर्ट ने अतीक की अर्जी खारिज कर दी है।


अतीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तीन हफ्ते की लघु अवधि के लिए जमानत की याचिका दायर की थी। अतीक अहमद फिलहाल, प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं। पैरोल रद्द होने के साथ ही अतीक अहमद ने नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है। अतीक अहमद अब प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे।

नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले थे अतीक
बाहुबली अतीक अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। अतीक की पत्नी ने रविवार को एबीपी गंगा से खात बातचीत में खुलासा किया कि वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। शाइस्ता ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने मोदी के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार उतारा है। ऐसे में अतीक ने खुद चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है। इसी सिलसिले में अतीक के प्रतिनिधि ने सोमवार को नामांकन भी दायर किया था।

प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे अतीक अहमद के प्रतिनिधि ने उनका नामांकन पत्र दाखिल किया। वाराणसी से अतीक अहमद का एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया गया। फूलपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद रहे अतीक अहमद के प्रतिनिधि शाहनवाज ने आज उनकी तरफ से नामांकन दाखिल किया।