Atal Utkrisht School Result News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के खराब प्रदर्शन ने शिक्षा विभाग की पोल खोलकर रख दी है. हाईस्कूल के 8499 छात्रों में से केवल 5141 बच्चे ही पास हो पाए, जबकि इंटरमीडिएट के कुल 12534 छात्रों में से 6454 छात्र ही पास हो पाए. प्रदेश में सबसे बुरा प्रदर्शन हरिद्वार (Haridwar) जिले का रहा. वही प्रदेश की राजधानी देहरादून (Dehradun) में भी नतीजा कुछ ऐसा ही रहा.


गौरतलब है कि राज्य में पुराने स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय का नाम देकर सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किया गया था. ऐसे में सालों से हिंदी माध्यम से पढ़ रहे छात्रों को अचानक पढ़ाई अंग्रेजी में करनी पड़ी, जिससे उनकी कठिनाई और बढ़ गई. वहीं स्कूलों का नाम बदलकर उन्हें इनके हाल पर ही छोड़ दिया.


धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश


दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो वो इस पर अपनी सफाई देते हुए नजर आए. धन सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षकों की तैनाती की जाए, जिससे आने वाले सालों में बेहतर परीक्षा परिणाम मिले.


शिक्षकों की तैनाती पर पहले क्यों नहीं दिया गया ध्यान?


वहीं हैरानी की बात ये है कि जब खुद शिक्षा मंत्री अब खराब नतीजे आने के बाद शत प्रतिशत शिक्षकों की तैनाती के बाद कर रहे हैं तो उस वक्त जब विद्यालयों का नाम बदलकर अटल उत्कृष्ट रखा जा रहा था तो शिक्षकों की तैनाती पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया? शायद उस समय यह ध्यान दिया गया होता तो आज परिणाम निराशाजनक नहीं होते.


ये भी पढ़ें- Hemkund Sahib Yatra: उत्तराखंड में 20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अभी जमी हुई है आठ फीट बर्फ