Assembly Election Result: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना की जा रही है. वहीं सुबह से शुरू हुई मतगणना के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन कर रही बीजेपी अब तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ आगे चल रही है. वहीं इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखी गई थी. फिलहाल तीनों ही राज्यों में बीजेपी एकतरफा बहुमत में आती नजर आ रही है.
फिलहाल इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार राज्यों के विधानसभा परिणाम में बीजेपी के तीन राज्यों में बेहतर प्रदर्शन को देख कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. वहीं तीन राज्यों में मिल रही इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है. भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं'.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को 199 विधानसभा सीटों में से 109 सीटों पर बढ़त बनाए देखा जा रहा है. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'वीरभूमि राजस्थान में बीजेपी की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन! यह ऐतिहासिक जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन और नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है. 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को पुन: शुभकामनाएं!'
मध्य प्रदेश के चुनावी रुझान में अभी तक 230 विधानसभा सीटों में से 168 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर लिखा 'मध्य प्रदेश में बीजेपी की विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व के प्रति अटूट जन-विश्वास की मुहर है. डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित इस जीत की सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!'
वहीं दूसरी ओर 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में वापसी का रास्ता तलाशने में कामयाब नजर आ रही है. यहां बीजेपी अब तक के रुझान में 55 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में दिख रही बीजेपी की जीत को लेकर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विजय पर छत्तीसगढ़ के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! सेवा, सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय को समर्पित इस विजय के लिए छत्तीसगढ़ वासियों का हार्दिक अभिनंदन! छत्तीसगढ़ महतारी की जय!'
फिलहाल तेंलगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 119 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 9 सीटों में बढ़त बनाने में कामयाबी मिली है. ऐसे में सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेंलगाना के पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा 'तेलंगाना में बीजेपी का प्रदर्शन समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. सेवा, सुशासन और राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देने वाले ऊर्जावान तेलंगाना वासियों का अभिनंदन एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!'
यह भी पढ़ेंः एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस की हार, आचार्य प्रमोद ने किया बड़ा दावा, ट्वीट वायरल