UP 69,000 Vacancy: उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों से बात की. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों के सुर में सुर मिलाए. अपना दल एस के नेता आशीष पटेल ने मांग की है कि निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि आपके साथ अन्याय नहीं होगा. यह मेरी गारंटी है.

Continues below advertisement

आशीष पटेल ने कहा कि आप लोगों को अगर पता चला हो तो अपना दल एस की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी यह मुद्दा उच्चतम स्तर पर उठाया है. मैं झूठ नहीं बोलता. मुझे ये लग रहा है कि आपकी समस्या का हल प्रक्रियागत समय की वजह से लग रहा है. जितनी हैसियत है उतनी ताकत से हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर कोई कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी तो वह हम लड़ेंगे. बेसिक शिक्षा मंत्री को मौका दीजिए वो आपके साथ अन्याय नहीं होंने देंगे. 

सरकार नहीं जाएगी सुप्रीम कोर्ट?आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से आशीष पटेल ने कहा कि निश्चित तौर पर आपको इंतजार नहीं करना चाहिए था. आपके साथ न्याय पहले होना चाहिए था. मैं इतना जरूर आप सबसे कहूंगा कि तीन तरह की लड़ाई होती है. एक व्यवस्था की और एक राजनीतिक लड़ाई. यह दोनों लड़ाई किसने लड़ी है यह बताने की जरूरत नहीं है.उसमें न कोई विषय है. इतना मैं आपको जरूर कह रहा हूं कि हमारी नेता ने उच्चतम स्तर पर बात की है और बात कर के यह सुनिश्चित कराया है कि आपके हक के साथ किसी प्रकार की हकमारी न हो और सरकार सुप्रीम कोर्ट न जाए.

Continues below advertisement

69,000 भर्ती अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच मायावती ने योगी सरकार से की बड़ी अपील

आशीष पटेल ने अभ्यर्थियों से कहा कि कल भी अनुप्रिया ने अपनी बात रख दी है और मैं इतना जरूर आप सभी से कहूंगा कि हम हर लड़ाई में आपके साथ है.