UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण में प्रचार का आखिरी दिन आते-आते बयानों की बौछार बेहद तीखी होती जा रही हैं, कोई गर्मी निकालने की बात करता हैं तो कोई चर्बी और अब इन बयानबाजियों में जहर की भी एंट्री हो गई है. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो उन्हें जहर निकालना आता है. ओवैसी आज संभल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. 

ओवैसी बोले-जहर निकालना आता है

संभल में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए ओवैसी ने विरोधियों को जमकर आड़े हाथों लिया और उन पर जोरदार तरीके से हमला किया. ओवैसी ने विपक्षी दलों को नाग नाथ और सांप नाथ बताते हुए खुद को मदारी बताया और कहा कि मैं इन्हें खूब नचाऊंगा, मुझे इनका जहर निकालना आता है.

इसके साथ ही उन्होंने खुद पर हुए हमले का जिक्र किया और कहा, ''गोलियां चलती है तो चलें, मैं मरने को तैयार हूं लेकिन तुम ये लड़ाई जारी रखना.''

उन्होंने खुद पर गोली चलाने वालों को नाथू राम गोडसे की नाजायज औलाद बताया और कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. 

विरोधियों पर जमकर बरसे ओवैसी

इसके साथ ही ओवैसी ने कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पर रोक लगाने को लेकर भी बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा और अपनी पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की. ओवैसी ने कहा कि सपा या बसपा को वोट न दें. मजलिस को वोट दें. दरअसल कुछ दिन पहले मेरठ में सभा के बाद लौट रहे ओवैसी पर टोल प्लाजा पर फायरिंग हुई थी. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.   

ये भी पढ़ें-

BJP UP Manifesto: दिव्यांगो की पेंशन बढ़ेगी, छात्राओं को स्कूटी, Govt Job में महिलाओं की संख्या दोगुनी, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे

BJP UP Manifesto: कांग्रेस का आरोप, बीजेपी ने घोषणापत्र में की 'नकल', पूछा- क्या जनता सिर्फ त्यौहार-त्यौहार खाना खाएगी?