Asaduddin Owaisi On Waqf: वक्फ अधिनियम पर जेपीसी की बैठक उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में हुई. बैठक के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दावों पर पलटवार किया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड की तुलना भू-माफिया से करने पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है जिसका गठन संसद में कानून पारित होने के बाद होता है. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं. यूपी में वक्फ संपत्तियों का गजट नोटिफिकेशन किसने जारी किया? सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करती है. यूपी में 95% वक्फ संपत्तियां 'वक्फ बाय यूजर' हैं. यदि आप 'वक्फ बाय यूजर' हटाते हैं, तो इन संपत्तियों की स्थिति क्या होगी? क्या वे जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन को रद्द करेंगे? इसके साथ ही उन्होंने JPC को लेकर कहा कि, वक्फ कानून वक्फ को बर्बाद करने के लिये हैं और कुछ नहीं है.
सांसद ने कहा कि 80% संपत्ति वफ्फ की सरकार की है, इस दावे पर ओवैसी का कहना है की उत्तर प्रदेश सरकार के कानून के तहत वफ्फ की संपत्तियां बोर्ड के पास है अब उसे कानून की प्रक्रिया को सही माने या सरकार के दावे को.
शामली एनकाउंटर पर भी बोले ओवैसी एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओबीसी ने शामली एनकाउंटर पर कहा कि ये कानून का राज नहीं बल्कि 'रूल ऑफ गन' का शासन है. इस मामले में कोर्ट-कचहरी कहां हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पुराने बयान में योगी जी की ठोक दो पॉलिसी संविधान के खिलाफ है.
सांसद असदुद्दीन ओबीसी ने इस दौरान उत्तराखंड के UCC पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि UCC ये केवल मुसलमानों के लिये बनाया जा रह है. मुसलमानों को परेशान करने के लिये किया जा रहा है.
(वीरेश पांडेय का इनपुट)