Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की एनकाउंटर में मौत के बाद आज (15 अप्रैल) उसका शव झांसी से प्रयागराज लाया जा रहा है. यहां के कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. असद का शव थोड़ी देर में प्रयागराज पहुंच सकता है. असद के रिश्तेदार वकीलों के साथ उसके शव को पैतृक गांव चकिया लेकर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ चकिया में उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. असद ने नाना हामिद अली ने बताया कि उन्होंने असद को आखिरी विदाई देने के लिए तैयारी कर ली है. 

असद अहमद को प्रयागराज के चकिया में ही कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा, शुक्रवार को ही असद की कब्र खोद ली गई थी. असद की कब्र उसके दादा और दादी के बगल में ही खोदी गई है. असद के नाना हामिद अली ने कहा कि हमने असद को बहुत प्यार से पाला था. उन्होंने बताया कि उसके अंतिम संस्कार के लिए कफन का इंतजाम कर लिया है. असद के शव को लाने के बाद उसे नहलाया जाएगा, जिसका इंतजाम कर लिया गया है. शव को नहलाने के बाद उसे कब्रिस्तान ले जाएंगे, जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक करेंगे. हालांकि इस बीच खबर ये भी है कि असद के शव को सीधा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा.

मां शाइस्ता को लेकर क्या बोले असद के नाना

इस दौरान जब हामिद अली से अतीक की पत्नी शाइस्ता को लेकर सवाल किया गया कि कि क्या असद को आखिरी बार देखने के लिए उसकी मां शाइस्ता परवीन भी यहां पर पहुंचेगी तो उन्होंने कहा कि मां यहां नहीं है. तो वो मजबूरी है. उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या ये सही है.) नाना ने कहा कि हमने असद को बहुत लाड़ प्यार से बड़ा किया था. 

वहीं दूसरी तरफ असद के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. अतीक के घर के आसपास और कब्रिस्तान के आसपास भी पुलिस के जवान तैनात है. अतीक के घर पर बैरिकेडिंग की गई है लोगों को गली के बाहर ही रोक दिया गया है.  

Atiq Ahmed News: 44 साल में अतीक अहमद का कैसे बना सियासी कनेक्शन से खौफ का खेल? पढ़े यहां