Azamgarh News: झांसी (Jhansi) में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शूटर गुलाम मोहम्मद के पुलिस एनकाउंटर में ढेर होने के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे राजनीतिक दलों ने एनकाउंटर के जांच की मांग की है तो वहीं उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए गनर संदीप निषाद के परिजनों ने बदमाशों के एनकाउंटर को सही ठहराया है. साथ ही कहा कि जिस तरह से उनका परिवार तड़पा है ठीक उसी तरह अतीक अहमद और उसका भी परिवार तड़पे.

गनर संदीप निषाद के आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव में पिता संतराम निषाद, माता संतरा देवी, भाई दीपचंद निषाद और विजय निषाद का कहना है कि संदीप निषाद की आत्मा को कुछ शांति मिली होगी. पूरी तरह से शांति तब मिलेगी जब अतीक अहमद के पूरे परिवार का सफाया होगा.

संदीप निषाद के परिवार का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी वह उन्होंने सच कर दिखाया. उम्मीद है कि आगे भी जो बचे हुए आरोपी है, उनका भी यही हश्र होगा तब जाकर हमें न्याय मिलेगा. इसी के साथ संदीप निषाद के परिवार ने योगी सरकार पर भरोसा जताया और कहा कि सरकार चुन चुन कर एक एक अपराधी को कड़ी सजा दे.

'योगी सरकार पर है पूरा भरोसा'परिवार का कहना है कि संदीप की कमाई से घर चलता था और आज उनके जाने के बाद परिवार पर जो वज्रपात हुआ है और जिस तरह से हम लोग तड़प तड़प कर जी रहे हैं. इसी तरह से अतीक अहमद और उसका परिवार भी तड़पे और सरकार चुन चुन कर एक एक अपराधी को कड़ी सजा दे. संदीप निषाद के परिजनों का कहना है कि उन्हें योगी सरकार पर पूरा भरोसा है.

यह भी पढ़ें:-

Atiq Ahmad Son Encounter: असद अहमद के एनकाउंटर पर फिर भड़के अखिलेश यादव, चुनाव का जिक्र कर लगाया गंभीर आरोप