UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार (3 जुलाई) को आजमगढ़ दौरे पर रहे, यहां पर सपा मुखिया ने अपने नए आवास का उद्घाटन किया. वहीं अपने आवास के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया लेकिन मंच पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे सपा और अखिलेश पर सवाल उठने लगे.

आजमगढ़ में इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसी दौरान अखिलेश यादव के साथ मंच पर सपा के वरिष्ठ मुस्लिम विधायक आलम बदी भी मौजूद थे. सपा के पांच बार के विधायक 93 वर्षीय आलम बदी मंच पर धक्का-मुक्की भी हुई. इस घटना का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इस पर योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने तंज कसा है.

सुभासपा नेता अरविंद राजभर ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

सुभासपा नेता अरविंद राजभर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की हालत एकदम आलम बदी जैसी हो गई है नेता लोग धकिया के पीछे कर दे रहे हैं. एक बुजुर्ग मुस्लिम विधायक आलम बदी का हालत और हालात देखिए और सोचिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के सामने एक विधायक को किहुनिया-धकिया दिया तो आम मुसलमान की क्या दशा होगी? यह है असली PDA-A समाजवादी पार्टी की जब जब सरकार बनी है तब तब कुछ जातियों को छोड़ कर समस्त पिछड़ा अतिपिछड़ा सर्वाधिक पिछड़ा और वंचित वर्ग को ऐसे ही लतिया और धकिया दिया जाता है."

सपा विधायक आलम बदी ने भी शेयर किया वीडियो

वहीं सपा विधायक आलम बदी ने खुद इस कार्यक्रम का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"आजमगढ़,3 जुलाई मात्र एक तारीख ही नहीं है, ये दिन ऐतिहासिक है क्योंकि आज ही के दिन इस आजमगढ़ की पावन धरती पे #PDA भवन का उद्घाटन हुआ."

मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस केस में अलका राय की मुश्किल नहीं हो रही कम, अदालत ने खारिज कर दी याचिका