Arvind Kejriwal Visit Ayodhya: आम आदमी पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश के अयोध्या जायेंगे. जहां वह भगवान राम के जन्मस्थल पर जा कर पूजा अर्चना करेंगे. प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.


यूपी चुनाव से पहले अयोध्या का दौरा


अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य एवं विशाल मंदिर का निर्माण हो रहा है. फिलहाल, एक अस्थायी मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा रखी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल 26 अक्टूबर को भगवान राम की पूजा अर्चना करेंगे. आम आदमी पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है.


सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान 


गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पार्टी सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने यह भी साफ किया है कि, वह चुनाव में किसी तरह का गठबंधन भी नहीं करेगी. यूपी के अलावा आम आदमी पार्टी ने गोवा, उत्तराखंड और गुजरात समेत कई अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. यही नहीं, आप ने बड़ा दांव चलते हुए कहा है कि, यूपी में सरकार बनने पर मुफ्त बिजली देने की बात कही है.


वहीं, आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह पूरे राज्य में पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वे लगातार राज्य की योगी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि, 170 विधानसभा क्षेत्र में हमने प्रभारी घोषित किये हैं. संजय सिंह ने कहा कि, ये प्रभारी हमारे संभावित उम्मीदवार भी होंगे.



ये भी पढ़ें.


UP Elections 2022: संजय निषाद का बड़ा दावा, बोले- अगली बैठक में बीजेपी से सीटों के बंटवारे पर लग जाएगी मुहर