UP ByElection 2023 Results: उत्तर प्रदेश की स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा और दोनों स्थानों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसद मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न हुआ. मतगणना 13 मई को होगी. एक साल पहले चुनाव में स्वार में मतदान प्रतिशत 68.8 था, जब सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार को हरा दिया था. इसी तरह छानबे विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान प्रतिशत 44.15 प्रतिशत रहा, जबकि पिछली बार चुनाव में यह 52 प्रतिशत था.


स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस मतदाताओं को स्वार के कुछ बूथों पर वोट डालने से रोक रही है, लेकिन अधिकारियों ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि दोनों उपचुनावों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान हुआ और ये चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए.


सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप


इस बीच, समाजवादी पार्टी ने बयान जारी करके कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन को संबोधित पत्र प्रेषित कर रामपुर जनपद के स्वार विधानसभा और मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा क्षेत्र में मतदान में धांधली तथा सत्तापक्ष द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने तथा बूथ कब्जा करने की शिकायतों को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.


समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह ने उपचुनाव से सम्बन्धित तमाम शिकायतें मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की हैं. अधिकारियों ने, हालांकि, किसी भी तरह की विसंगतियों से इनकार किया और कहा कि दोनों सीटों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान हुआ. उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वार और छानबे विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. हालांकि सपा ने दोनों ही स्थानों पर मतदान में धांधली का आरोप लगाया है.


चुनाव आयोग से की शिकायत


सपा ने एक ट्वीट में कहा, 'मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं. कृपया मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग. सपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित.' वहीं दूसरे ट्वीट में कहा, 'मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289,291 पर धीमी वोटिंग हो रही है. भाजपा के पंकज सिंह व बबलू सिंह अपना दल प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं. मतदाताओं को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है.'


सपा ने एक अन्य ट्वीट में स्वार विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि स्वार विधानसभा के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर,समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है. ट्वीट में कहा गया है कि मतदाताओं को जबरन मतदान केंद्र से वापस लौटाया जा रहा है और चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले. 


चुनाव आयोग ने किया आरोपों से इनकार


प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शुक्ला ने बताया कि रामपुर जिले की स्वार विधानसभा के उपचुनाव में छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि मिर्जापुर जिले की छानबे सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों स्थानों पर कुल 492 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ही सीटों पर कुल 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक तथा दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट और 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. 


पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस उपचुनाव से दूरी बना रखी है. वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारा है. वर्ष 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आजम ने यहां अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान को 61,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. इस बार सपा ने इस सीट से अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.


स्वार और छानबे उपचुनाव में मतदान संपन्न


उधर, छानबे सीट पर भाजपा ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को और सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है. 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में, सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं, और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के क्रमशः 11 और छह विधायक हैं. सपा के 109 विधायक हैं जबकि उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो और बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch: थाने में पुलिस के सामने सपा विधायक ने निकाली पिस्टल, बोले- 'गोली मार लूंगा...', वीडियो वायरल