कुशीनगर. भारत-चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान कुशीनगर के एक लाल की हार्टअटैक से मौत हो गई. कुशीनगर के रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव फाजिलनगर ब्लाक के बदुराव में संपन्न हुआ. वहीं, इसके पूर्व सैनिक के परिजन मुख्यमंत्री को बुलाने पर अड़े थे लेकिन देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण वोहरा के द्वारा जवान के परिजनों के मांग को पूरा कराने के आश्वासन पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
अपनी मांगों को लेकर अड़े थे परिजन
फाजिलनगर ब्लाक के बदुराव निवासी रामेश्वर गुप्ता सेना में जवान पद पर तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती चीन सीमा के तिनसुकिया करौती बार्डर पर थी. बीते मंगलवार को शाम छः बजे सेना अधिकारी ने उनके बड़े पुत्र अजीत के फोन पर सूचना दिया कि आपके पिता सैनिक रामेश्वर गुप्ता के हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है. बीती रात जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों ने अपनी मांगो को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. वहीं, जब देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विधायक गंगा सिंह कुशवाहा व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित तमाम नेताओं व आला अधिकारियों के मौजूदगी में परिजनों के सभी मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया तब परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए.
गार्ड ऑफ ऑनर पर विवाद
अंतिम संस्कार के दौरान जब जवान को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने की बात आई तो कुछ ग्रामीण युवकों द्वारा पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर को मानने से इनकार कर दिया और सेना के जवानों से गार्ड ऑफ ऑनर देने की मांग करते हुए सांसद की गाड़ी को घेर लिया गया. उन लोगों द्वारा नारेबाजी की गई लेकिन परिजन अंतिम संस्कार के लिए मान गए. दूसरी तरफ उग्र युवकों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए 4 युवकों को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें.