गाजियाबाद, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ। पश्चिमी यूपी की हाईप्रोफाइल सीट गाजियाबाद में भी मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई। मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम मशीन में कैद हो गई। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, बसपा-सपा गठबंधन ने सुरेश बंसल और कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार डॉली शर्मा को मैदान में उतारा था। इस सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे।
58.16 % हुआ मतदान गाजियाबाद में 58.16 % फीसदी वोटिंग हुई है, यहां 23 मई को मतगणना होगी। जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 56.94 फीसद मतदान हुआ था। वहीं 2009 में 45.30 फीसद मतदान हुआ था। इस बार के मतदान में महज 1.22 प्रतिशत का इजाफा ही देखने को मिला। सबसे अधिक मतदान मोदीनगर विधानसभा में 64.50 फीसद हुआ, जबकि सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा में 53.21 फीसद रहा। मतदान के दौरान जिले में किसी प्रकार की हिंसा व अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली। इस बार नए वोटरों की संख्या में 2,99,226 का इजाफा हुआ है।
बतादें कि यह सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद ही अस्तित्व में आई। इस सीट पर अब तक दो बार 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव हुए हैं। दोनों बार ही भाजपा ने यहां जीत दर्ज की है। 2009 में राजनाथ सिंह यहां से सांसद थे वहीं 2014 में जनरल वीके सिंह ने यहां से जीत दर्ज की। इससे पहले यह संसदीय क्षेत्र हापुड़ लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था।