Apna Dal: उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी अपना दल सोनेलाल के विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए प्रदेश में अवैध बालू खनन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गृह विभाग को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी खनन में शामिल एक ट्रक ड्राइवर की मौत मामले में भी लीपा पोती की जा रही है. 

Continues below advertisement

अपना दल (एस) विधायक विनय वर्मा ने इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह को चिट्ठी लिखी हैं और प्रदेश में अवैध खनन के मामले को उठाया है. उन्होंने कहा कि वो इस संबंध में प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके है लेकिन सीएम ने पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में मुझसे कहा कि आपको मालूम नहीं उस मामले में दोषी को जेल भेजा जा चुका है जबकि ऐसा नही हुआ. 

अवैध खनन को लेकर अपनी ही सरकार को घेराविधायक ने आरोप लगाया कि अवैध खनन में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी खनन में शामिल एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई थी. इस मामले में भी लीपापोती की जा रही है. उन्होंने दावा किया जब वो सीएम योगी से तो सीएम ने भी उनसे कहा कि इस मामले में दोषी को जेल भेजा चुका है जबकि ऐसा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि वो कई बार पुलिस के उच्चाधिकारियों को चिट्ठियां लिख चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर सप्ताह में सुनवाई नही हुई तो वे इस मुद्दे को  विधानसभा में उठाएंगे. 

Continues below advertisement

अपना दल विधायक की चिट्ठी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. पिछले कुछ समय में अपना दल और सीएम योगी के बीच की खींचतान खुलकर सामने आई हैं. चुनाव में हार के बाद पार्टी की मुखिया और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ओबीसी आरक्षण को लेकर योगी सरकार को चिट्ठी लिखते हुए भेदभाव के आरोप लगाए थे तो वहीं नजूल संपत्ति को लेकर लाए गए विधेयक का भी अपना दल ने विरोध किया. अनुप्रिया पटेल ने इसे गैरजरूरी बताते हुए तत्काल रद्द किए जाने की मांग की थी. 

BJP और सहयोगियों ने एक सुर में किया योगी सरकार के फैसले का विरोध, पूर्व मंत्री भी खिलाफ