Aparna Yadav News: हनुमागढ़ी के महंत राजूदास ने दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की है उसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है तो वहीं पूरे विवाद पर अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने महंत राजू दास के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास के बयान पर अपर्णा यादव ने कहा कि "ऐसी गलत पोस्ट अपने आप को चमकाने के लिए व्यक्ति करता है. इतने बड़े आप (महंत राजू दास) समाज से संबंध रखते हैं और आप ऐसी निकृष्ट बात करते हैं. ये आपसे अपेक्षित नहीं है अगर आपने किया है तो आपको माफी मांगनी चाहिए."
महंत राजू दास से की माफी मांगअपर्णा यादव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है जो भी व्यक्ति एक परंपरा से आ रहा है कहीं से संबंध रखता है उनको तो बिल्कुल नहीं करनी चाहिए थी. आप एक सिद्ध पीठ से आते हैं आपको ऐसा कृत्य नहीं करना चाहिए था, यह आपसे अपेक्षा नहीं थी. अगर कृत्य किया है तो आप माफी मांगे.
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंची अपर्णा यादव ने इस दौरान लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की और कहा कि यादव तो हमेशा से सनातनी रहा है वो आज सनातनी नहीं हुआ है. तो मुझे लगता है कि लोगों को स्वतंत्रता है वो कहीं न कहीं तो वोट करेंगे, मेरी सभी से अपील है कि मिल्कीपुर की जनता वोट करने जरूर आए. ये एक ऐसा चुनाव है जिसे हम धर्म यज्ञ के तौर पर देखें तो मुझे लगता है कि हमारा वोट परसेंट भी बढ़ेगा.
बीजेपी नेता ने इस दौरान महाकुंभ की तैयारियों की तारीफ़ की और कहा कि ये हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. 25 जनवरी को महिला आयोग की टीम भी महाकुंभ में जाएगी सनातन धर्म को आज देश-विदेश में भी स्वीकार किया जा रहा है. लोग इससे जुड़ने के लिए रामनगरी अयोध्या भी आ रहे हैं.
IITian Baba को कुंभ के मेले में मिली बहन, एक-दूसरे से मिलती-जुलती है कहानी, जुड़ा खास कनेक्शन