UP News: मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर राम की नगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी समेत 21 हनुमान मंदिरों की पृष्ठभूमि से जुड़ी ऐतिहासिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं. इस सिलसिले में शुक्रवार रात वह अयोध्या पहुंचे. इस दौरान  अनुपम खेर ने संकट मोचन हनुमान जी के आठ मंदिरों और उनके महत्व पर आधारित 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लांच किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण मिला तो वह आना चाहेंगे.


अयोध्या पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना भी की. वहीं एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी मां अक्सर उन्हें अयोध्या आने के लिए कहती हैं. अगर उन्हें राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण मिलता है तो वह अपनी मां का सपना पूरा करेंगे. वहीं उन्होंने कश्मीर फाइल्स पर बात करते हुए कहा कि मैं यहां 21 हनुमान मंदिरों की बात करने आया हूं और सवाल कश्मीर फाइल्स पर है तो मुझे लगता है कश्मीर फाइल्स ने अपना काम कर दिया.


370 हटाने के बाद कश्मीर में आया बदलाव


उनका कहना है कि पिछले 32 सालों में कश्मीरी ब्राह्मणों पर हमसे किसी ने कोई सवाल नहीं किया, लेकिन अब जहां जाता हूं लोग कश्मीर फाइल की बात करते हैं कश्मीरियों की प्रताड़ना की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र में तिरंगा फहराता हुआ दिखाई दिया है. अनुपम खेर के अनुसार लाल चौक में पिछले 30 सालों से कभी तिरंगा फहराया ही नहीं गया और इस बार जब हर घर तिरंगा की मुहिम चली, तब कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में तिरंगा नजर आया था. यह बदलाव और परिवर्तन बहुत शांत तरीके से आया है. 


इसी के साथ उन्होंने तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर साफ किया कि जिसकी जैसी बुद्धि होती है वैसी ही वह बात करता है, इसलिए सनातन धर्म पर कौन क्या कह रहा है. इस पर बहस करना समय बर्बाद करने जैसा है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: छात्रवृत्ति घोटाले मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 2.84 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क