उत्तराखंड: क्वारंटीन सेंटर में एक और शख्स की मौत, प्रशासन में हड़कंप
एजेंसी | 18 May 2020 08:55 PM (IST)
जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्व्याल ने बताया कि संजय पटवाल दो दिन पहले फरीदाबाद से यहां आया था। संजय को बिरगना पंचायत घर में बने पृथकवास केंद्र में रखा गया था.
पौड़ी, भाषा। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में क्वारंटीन सेंटर में एक और शख्स की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में बने क्वारंटीन सेंटर में ये दूसरी मौत है. इससे पहले इसी क्वारंटीन सेंटर में एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया था. फरीदाबाद से लौटा था युवक मृतक की पहचान संजय पटवाल (31) के रूप में हुई है. पौड़ी के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्व्याल ने बताया कि संजय पटवाल दो दिन पहले फरीदाबाद से यहां आया था। संजय को बिरगना पंचायत घर में बने पृथकवास केंद्र में रखा गया था. सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पास के बेजरों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. दमे की मरीज था संजय पटवाल संजय पटवाल के परिजनों ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से दमे का मरीज था और उसे दौरे पड़ते थे. हालांकि, संजय की मौत किन कारणों से हुई ये जानने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बतादें कि इससे पहले रिखणीखाल क्षेत्र की एक महिला की भी क्वारंटीन सेंटर में बीमारी के चलते मौत हो गई थी. महिला को मौत से पहले खून की उल्टियां हुई थीं.