UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. समाजवादी पार्टी से निष्कासित महिला नेत्री डॉ. ऋचा सिंह ने जगन के द्वारा अभद्रता करने के आरोप में ये एफआईआर दर्ज कराई है. ऋचा सिंह ने प्रयागराज के शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रयागराज पुलिस ने ऋचा सिंह की शिकायत पर आईपीसी की धारा 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि इसके पहले ऋचा सिंह ने इसी थाने में मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ 18 अगस्त को भी केस दर्ज कराया था.
मनीष जगन अग्रवाल ने ट्विटर पर ऋचा सिंह के खिलाफ काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद ऋचा सिंह ने अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले मनीष अग्रवाल के खिलाफ 5 दिनों में प्रयागराज के शिवकुटी थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई है. बता दें कि मनीष ने 18 अगस्त को ट्वीट कर ऋचा सिंह का सीधे तौर पर नाम लिए बिना उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की थी. अग्रवाल ने ऋचा सिंह के लिए सूर्पनखा, आइटम व कूड़ा कचरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.
स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध के चलते सपा से निष्कासित हुई थीं ऋचा
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध करने की वजह से फरवरी महीने में ऋचा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके पहले ऋचा सिंह समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता रह चुकी हैं. साथ ही, ऋचा सिंह प्रयागराज की शहर पश्चिम सीट से दो बार सपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके अलावा इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ की अध्यक्ष भी रही हैं. जानकारी के अनुसार मनीष जगन अग्रवाल जनवरी महीने में भी विवादित ट्वीट के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे. मनीष को छुड़ाने के लिए अखिलेश यादव डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे. वहां उनकी पुलिस वालों से झड़प भी हुई थी.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को दी सलाह, कहा- 'PDA के साथ S और लगा लें यानि...'