Ankita Murder Case News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले की एसएसपी श्वेता चौबे ने अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Murder Case) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की कुल पौने तीन करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त करवाने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी और जिलाधिकारी हरिद्वार को ब्योरा भेजा है. इससे मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति पर जल्द कुर्की की कार्रवाई की जा सके. दरअसल, अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद पुलिस टीम उसकी अवैध संपत्ति को खंगालने में जुटी हुई थी. इस अवैध संपत्ति में यमकेश्वर का वनन्तरा रिजॉर्ट भी है, जो वन भूमि पर अवैध तरीके से बनाया गया था.


वहीं इसके साथ ही मुख्य आरोपी पुलकित की हरिद्वार में भी 1 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपति पाई गई है. जबकि पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में 1 करोड़ 6 लाख रुपये की अवैध संपति पाई गई है, ऐसे में कुल 2 करोड़ 75 लाख रुपये की अवैध संपति का ब्योरा पुलिस ने जांच के बाद जुटाया है. वहीं पौड़ी और हरिद्वार दिनों जिलों में पाई गई अवैध संपति को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई जल्द हो सके. इसके लिए एसएसपी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की अवैध संपति की रिपोर्ट पौड़ी और हरिद्वार जिलाधिकारी को भेज दी है.


जल्द ही होगी कुर्की
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने मीडिया को बताया कि इसमें थाना लक्ष्मण झूला में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलकित, अंकित और सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आयोग को निर्देशित किया गया था कि जो इनकी चल अचल संपत्ति है उसका पूरा ब्यौरा हासिल करें. वहीं लगभग हरिद्वार में जो पुलकित आर्य की 1 करोड़ 65 लाख की संपत्ति है उसके बैंक अकाउंट जो उसकी लैंड है और जो उसके पास वाहन उपलब्ध हैं वो हमारी एक रफ एस्टीमेट में तैयार किया गया. इसके अलावा पौड़ी में जो यमकेश्वर क्षेत्र में उसकी जमीन है उसका भी एक एस्टीमेट तैयार किया गया था, जो लगभग 1 करोड़ 6 लाख के ऊपर है. वहीं ये लगभग पौने तीन करोड़ की संपत्ति का ब्योरा जिलाधिकारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए भेजा जा रहा है.


Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस के उस दोहे का मतलब बताएंगे सीएम योगी, जिसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने खड़े किए हैं सवाल