बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में काम कर चुकीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे मंगलवार को उनके परिवारवालों से मिलने बांद्रा स्थित अभिनेता के घर गईं। अंकिता और सुशांत ने करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। साल 2016 तक दोनों साथ रहे और बाद में इनके बीच दूरी आ गई।


सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अंकिता को सुशांत की बिल्डिंग के बाहर देखा जा सकता है। वह सफेद सलवार कमीज पहनी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके परिवार से मिलने पहुंची अंकिता। हैशटैगआरआईपी।"

उन्होंने बिल्डिंग के अंदर जाते अंकिता की एक क्लोज-अप तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची अंकिता लोखंडे।"

रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने आवास में सुशांत सिंह राजपूत फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए। वह महज 34 साल के थे। बॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल करने से पहले धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई थी।