Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) की महिला रिसेप्सनिस्ट अंकित भंडारी (Ankita Bhandari) की मौत के बाद से हर दिए नए राज खुल रहे हैं. इस रिसॉर्ट पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. वनतारा रिसॉर्ट में काम कर चुकीं एक और पूर्व महिला कर्मचारी ने कई पूराने राज खोले हैं. 


वनतारा रिसॉर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने बताया, 'मैंने मई में ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में काम शुरू किया था. लेकिन जुलाई में वहां से नौकरी छोड़ दी थी. वहां अंकित गुप्ता और पुलकित आर्य लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही गंदी गालियां देते थे. वो घिनौनी हरकत करने की कोशिश करता था. रिसॉर्ट में कई बड़े नेता आते थे, जिनको पुलकित आर्या वीआईपी गेस्ट बताकर बिना एंट्री किए रिजॉर्ट में रखता था.'



प्रशासन पर भी लगा आरोप
महिला कर्मचारी ने बताया कि वो गेस्ट को बेवजह परेशान करता था. उनकी एंट्री रिजॉर्ट में करने से मना करता था और बाद में उनके साथ बदसलूकी करता था. प्रशासन और पुलिस भी वहां पुलित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ के साथ मिली थी. पटवारी से मदद मांगने पर भी उसने उल्टा हमें ही धमकाया था. वे सब मिलकर कर्मचारियों को ही परेशान करते थे. 


PFI के ठिकानों पर रेड के बाद ब्रजेश पाठक बोले- नेटवर्क ध्वस्त किया जा रहा, लोग सर्विलांस पर, करेंगे कड़ी कार्रवाई


पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उसकी लड़कियों के प्रति गंदी नजर थी. वो उनको अपने रूम में बुलाता था. हमने दो महीने वहां काम किया उसके बाद सुबह के तीन बजे दीवार फांदकर भाग निकले थे. हम पर भी चोरी का आरोप लगा दिया गया था. रात को बाहर से वीआईपी गेस्ट के लिए लड़कियां बुलाई जाती थीं. कोई रैकेट चलता था या नहीं, जानकारी नहीं, लेकिन बाहर से लड़कियां आती थीं. शराब गांजा का बहुत ज्यादा प्रयोग होता था.


पुलकित की पत्नी ने कहा था काम मत करो
इस पूर्व कर्मचारी के अनुसार, " बाहर से लड़कियां रिजॉर्ट में रुकने आती थी तो उन पर किसी तरह से आरोप लगा कर के उन्हें ब्लैकमेल करके उनके साथ बिना कपड़ों के स्विमिंग पूल में अक्सर चला जाता था. पुलकित आर्य की पत्नी स्वाति ने रिजॉर्ट में काम करने वाली लड़कियों को कहा कि यह जगह तुम्हारे लिए सुरक्षित नहीं है, यहां काम मत करो.


काम करने वाले लोगों के साथ पुलकित जानवरों की तरह व्यवहार करता था. कुछ कहने पर कहता  "मुझे पुलिस की धमकी मत दो मेरा बाप बड़ा नेता है, मेरा पुलिस के साथ उठना बैठना है." अंकित और सौरभ भी पुलकित के साथ हर काम में बराबर मिले हुए थे. सैलरी देने की बारी आती तो पुलकित भाग जाता था. वहां और कोई लड़की गायब हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं है लेकिन मेरे रहते भी एक लड़की आई थी, जिसके साथ उन्होंने गंदा काम करने की कोशिश की.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: औरैया में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत के बाद भड़कीं मायावती, योगी सरकार से की ये मांग