AMU Student Support Gujarat Foreign Students: गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शनिवार (16 मार्च) की रात विदेशी छात्रों से हुई मारपीट के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पूरे मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्रों की तरफ से कार्रवाई की मांग की जा रही है. एएमयू के छात्रों ने आज यानी सोमवार (18 मार्च) को गुजरात यूनिवर्सिटी के फॉरेनर छात्रों के साथ नमाज पढ़ने के दौरान हुई मारपीट को लेकर पीसफुल प्रोटेस्ट मार्च निकाला. 


वहीं छात्रों की मांग है, कि घायल छात्रों को तत्काल अच्छे से अच्छा उपचार दिया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए. इधर पूरे मामले में जानकारी देते हुए छात्र नेता नावेद चौधरी ने बताया कि जिस तरीके से गुजरात यूनिवर्सिटी के विदेशी मुस्लिम छात्रों के साथ तरावीह की नमाज पढ़ने के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, यह बड़ा ही निंदनीय कृत है. जिसको लेकर हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और इसी के चलते आज हमारी तरफ से राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन AMU प्रॉक्टर प्रोफेर जैदी को सौंपा गया है.


एएमयू के प्रॉक्टर जैदी ने क्या बोले? 


असिस्टेंट प्रौक्टर प्रोफेसर जैदी का कहना है कि छात्रों की तरफ से एक ज्ञापन गुजरात की घटना को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के नाम दिया गया है. जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज के दौरान घायल छात्रों को अच्छे से अच्छा उपचार की मांग और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. जिसे उचित माध्यम से आगे भेजा जाएगा.


क्या है पूरा मामला? 


गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में कल यानी रविवार (17 मार्च) को विदेशी छात्र नजाम पढ़ रहे थे. तब 20 से 25 लोग के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया. कैंपस में पथराव किया गया, हॉस्टल में तोड़फोड़ की गई. इस हमले में दो विदेशी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र श्रीलंका और ताजिकिस्तान के हैं. पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने बताया कि 20 से 25 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और घटना की जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों के 9 दल गठित किए गए हैं. मलिक ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Electoral Bond से बसपा को क्यों नहीं मिला एक भी रुपया? बसपा चीफ मायावती ने खुद बताई वजह