Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इरफान सोलंकी के बाद अब एक और सपा विधायक पर एक्शन लिए जाने की तैयारी है. यहां अमरोहा में विधायक के परिवार के 7 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे. सपा के पूर्व मंत्री व विधायक महबूब अली (SP MLA Mehboob Ali) के परिवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. पुलिस (Amroha Police) ने विधायक समेत उनके परिवार के सात शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेज दी है.


यहां शाहनवाज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने विधायक महबूब अली के आवास की सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर ली है. मामला अमरोहा के थाना सदर कोतवाली का है. विधायक पर अपहरण और लूट जैसे कई गंभीर आरोप हैं. पुलिस उनपर लगे आरोपों की जांच में जुटी हुई है. 


विधायक और उनकी पत्नी के नाम दो दो जबकि उनके एक बेटे के नाम दो और दूसरे बेटे के नाम एक शस्त्र लाइसेंस है. इस तरह उनके परिवार में कुल 7 शस्त्र लाइसेंस हैं. विधायक के नाम पर दो रायफल है, उनकी पत्नी के नाम पर दो रिवाल्वर है. विधायक के बेटे और पूर्व एमएलसी परवेज अली के नाम एक रायफल है. शहनवाज अली के नाम पर एक रिवाल्वर और एक डीबीबीएल है.


जेल में बंद हैं इरफान सोलंकी
बता दें कि सपा के एक विधायक इरफान सोलंकी कानपुर में जेल में बंद हैं. वे सीसामऊ विधानसभा से विधायक हैं. वहीं इरफान सोलंकी की मुश्कलें भी और बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. उनपर प्लाट पर कब्जा और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा का भी मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं विधायक ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को झूठा बताया है. आज सोलंकी से मुलाकात करने सपा प्रमुख अखिलेश यादव जाने वाले हैं. 


UP Politics: आज जेल में बंद सपा विधायक से मिलेंगे अखिलेश यादव, पुलिस कस्टडी में मरने वाले युवक के परिजनों से भी कर सकते हैं मुलाकात