Amroha Bus Accident: यूपी की अमरोहा में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां हाईवे किनारे खड़े डंपर में पीछे की ओर से जोरदार टक्कर मारते हुए रोडवेज की बस जा घुसी. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये हादसा अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुआ. जहां लोनी डिपो की बस सिधौली सीतापुर से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी चौधरपुर से पहले हाईवे किनारे खड़े डंपर को पीछे की ओर से जोरदार टक्कर मारते हुए घुस गई. ये टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे की तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टक्कर कितनी भयावह होगी. 



हादसे के बाद मची चीख पुकार
लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को बस से निकाला और उन्हें एंबुलेंस के जरिए तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. 


इस बार में जानकारी देते हुए अमरोहा के सीओ अरुण कुमार ने कहा कि ये रोडवेज बस तेज रफ्तार में आ रही थी. जिसके बाद हाईवे किनारे खड़े डंपर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में घायल लोगों की हालत खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.  


Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली या वायनाड राहुल गांधी किस सीट से बनें रहेंगे सांसद? मिले संकेत