UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की हसनपुर विधानसभा में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहली सरकार लखनऊ में बैठे मियां जी चलाते थे, गुंडाराज चरम पर था. लेकिन जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं, तब से या तो गुंडे जेल में हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. धारा 370 हटाने पर उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में पत्थरबाजी नहीं होती. राष्ट्रगान का सम्मान होता है. उन्होंने आयुष्मान कार्ड को दुनिया की नंबर वन योजना बताया.

अमरोहा की हसनपुर विधानसभा युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली सरकार ऐसी है, जिस पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. उन्होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने गुंडाराज खत्म किया है. किसी भी नियुक्ति में एक परसेंट का भ्रष्टाचार नहीं है. आज की तारीख में कोई भी लड़की स्कूटी पर सवार होकर पूरे उत्तर प्रदेश में किधर भी निकल जाए, कोई आंख उठा कर देख नहीं सकता.'

स्वतंत्र देव सिंह ने किया ये दावा

स्वतंत्र देव सिंह आगे कहा, 'पहले की सरकारों में कॉलेज जा रही छात्राओं के साथ अभद्रता की जाती थी, छीना झपटी की जाती थी, नुकसान पहुंचाते थे, फिर भी बेटी की रिपोर्ट थाने में नहीं हो पाती थी.' उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से 2022 में फिर से सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी बोले- गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है, हमारे लिए पूजनीय है

UP Election 2022: सपा-RLD के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? जयंत चौधरी ने दिया जवाब