Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अतराशी मार्ग पर तेज रफ्तार कार ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई. इस हादसे में कार सवार गांव हाकमपुर के ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत गई. जबकि कार सवार दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.


जिले देहात थाना अंतर्गत अतराशी मार्ग में शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ओवरटेक के चक्कर में दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालो में हाकमपुर के गांव प्रधान का नाम भी शामिल हैं.


दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे प्रधान
घटना को लेकर बताया गया कि हाकमपुर के गांव प्रधान विशाल चौधरी शनिवार की रात अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कार में सवार होकर घर लौट रहे थे. कार जैसे ही अतराशी मार्ग पर पहुंची तभी दूसरी तरफ से आ रही एक कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. जिससे प्रधान की हवा में उछलते हुए सड़क किनारे जा गिरी. इस हादसे में ग्राम प्रधान ने मौके में दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 


घटना की जानकारी लगते ही डीएम राजेश कुमार त्यागी घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने डॉक्टरों को उचित करने के लिए निर्देशित किया.अमरोहा के जिला अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि तीन लोगों की मौत की सूचना मिली थी जो कार की आमने-सामने की टक्कर में कर में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल है जिन्हें भर्ती कर दिया है अग्रिम जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Encounter Cattle Smugglers: कुशीनगर पुलिस ने किया पशु तस्करों का एनकाउंटर, तीन आरोपी गिरफ्तार