UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के थाना नौगांवा सादात के दौलतपुर गांव में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मारपीट करने के मामले में थाना नौगावां सादात पुलिस ने 12 आरोपियों के घरों में कार्रवाई करते हुए, कुर्की के नोटिस चस्पा कर, ढोल बजाते हुए गांव में मुनादी करा दी है. पुलिस की कार्रवाई से दौलतपुर गांव में हड़कंप मच गया है. इससे पहले पुलिस पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है.

सात अप्रैल को हुई थी घटनाआपको बता दे कि अमरोहा के थाना नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव मजरा दौलतपुर उर्फ पृथ्वीपुर में बीते सात अप्रैल की सुबह में अनवार और जमीर हुसैन के परिवारों के बीच जमीनी विवाद में टकराव हो गया. इन दोनों परिवारों के बीच चुनाव के बाद से रंजिश और ज्यादा बढ़ी हुई थी. सहरी के बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए थे. आरोप है कि मीर हुसैन के परिवार के लोगों ने अनवार के घर में घुसकर उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की थी. इसके अलावा लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया था.  मारपीट में दोनों पक्षों की  तरफ से 13 लोग घायल हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बिगड़ते हालात पर काबू पाया था. घायलों को अमरोहा शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.

E-pension portal: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की ई-पेंशन पोर्टल की शुरूआत, कहा- भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की ओर एक और कदम

पांच आरोपियों को भेजा गया है जेलनौगांवा सादात प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र चौहान ने बताया कि पांच आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया था. बाकी जो 12 आरोपी अभी तक फरार हैं, उनके घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं और गांव में मुनादी करा दी गई है.

यह भी पढ़ें-

UP: CM योगी ने किया ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ, साढ़े 11 लाख लोग होंगे लाभांवित