Amroha Crime: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) पुलिस की मंगलवार को एक वांक्षित अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी भी जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस ने वांटेड अपराधी चांद बाबू (Chand Babu) को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, अपराधी और पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है. जानकारी हो कि चांद बाबू पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.


वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया अपराधी
आपको बता दें कि पूरा मामला अमरोहा के थाना देहात इलाके का है. पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान गोकशी के मामले में वांछित बदमाश चांद बाबू को पुलिस ने रोका तो आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंकना शुरू कर दिया. इसमें सिपाही धारा सिंह के हाथ में गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी बदमाश के पैर में गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी हो कि आरोपी बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दोनों का इलाज चल रहा है.


चांद बाबू पर पहले से ही दर्ज हैं पांच मामले
अमरोहा के एसपी आदित्य ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान सामने से बाइक पर आ रहे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति के पैर में गोली मारी. पूछताछ में आरोपी की पहचान चांद बाबू के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि चांद बाबू पर पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः Irfan Solanki News: इरफान सोलंकी के करीबियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, पार्षद समेत 4 पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति होगी जब्त