उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रजबपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे 9 के किनारे कैंटीन संचालित करने वाले एक पिता-पुत्र की पांच पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पिटाई का आरोप है. पीड़ित का दावा है कि पुलिस वाले उनसे अवैध वसूली के लिए 'महीना' मांग रहे थे, और मना करने पर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, कार से कुचलने की कोशिश की गई, और थाने ले जाकर युवक को थर्ड डिग्री यातनाएं दी गईं.

एसपी अमरोहा ने इस मामले में दो सिपाहियों को निलम्बित करने के साथ ही एक दरोगा व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीँ इस घटना का वीडियो पीड़ित ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया है.

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो के मुताबिक घटना अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र की है, जहां दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे 9 पर कैंटीन चलाने वाले पिता-पुत्र ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित के मुताबिक रजबपुर थाने के कुछ पुलिसकर्मी उनसे नियमित रूप से अवैध वसूली के लिए पैसे मांगते थे. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पांच पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पीटा और कार से कुचलने की कोशिश की. इसके बाद, युवक को थाने ले जाकर कथित तौर पर थर्ड डिग्री यातनाएं दी गईं. पिटाई से युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं, जो वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं.

पीड़ित ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद पुलिस की इस दबंगई ने लोगों का ध्यान खींचा. पीड़ित ने रजबपुर थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच शुरू हो गई है.

पुलिस की कार्रवाई

एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरक्षी राहुल भाटी व विजय को निलम्बित कर दिया, जबकि उप निरीक्षक आकाश कुमार, आरक्षी राहुल राणा और दीपक तोमर को लाइन हाजिर कर दिया. सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. जबकि घायल का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.