यूपी के अमरोहा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए खुद पर चाकू से हमला कर लूट की झूठी कहानी रची. घटना हसनपुर तहसील के रहरा थाना क्षेत्र के बुरावली गांव की है. आरोपी की पहचान नसीम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने झूठी सूचना देने और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक नसीम का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. कई कोशिशों के बावजूद जब वह वापस आने को तैयार नहीं हुई तो पत्नी को इमोशनल ब्लैकमेल करने और घर वापस लाने के लिए नसीम ने एक अजीबो-गरीब साजिश रची. उसने खुद पर चाकू से हमला किया और पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात लोगों ने उसके घर में लूटपाट की और उसे घायल कर दिया.
पुलिस को मिली सूचना, शुरू हुई जांच
सूचना मिलते ही रहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नसीम को तुरंत अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. लेकिन मौके पर मिले साक्ष्य और नसीम के बयानों में कई विसंगतियां दिखीं. एएसपी अखिलेश भदोरिया के नेतृत्व में जब पुलिस ने नसीम से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारा सच उगल दिया.
लूट की कहानी थी झूठी
नसीम ने क़ुबूल किया कि उसने लूट और हमले की कहानी पूरी तरह से गढ़ी थी. उसका मकसद अपनी पत्नी को इमोशनल ब्लैकमेल कर घर वापस लाना था. उसने बताया कि क्षेत्र में चोरी और हमले की अफवाहों से प्रेरित होकर उसने यह साजिश रची. हाल ही में अमरोहा में ड्रोन और चोरों के हमले की अफवाहें फैली थीं, जिसका फायदा उठाकर नसीम ने यह नाटक रचा.
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
एएसपी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि नसीम ने न केवल पुलिस का समय बर्बाद किया, बल्कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ भी किया. उसके खिलाफ झूठी सूचना देने और गलत अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने नसीम को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में आगे की जांच जारी है.