उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां फास्ट फूड की लत एक होनहार छात्रा की जान ले गई. चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर जैसे जंक फूड का लगातार सेवन 16 साल की अहाना के लिए जानलेवा साबित हुआ. आंतों में इन्फेक्शन के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी, उसके इलाज के लिए एम्स ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बेटी की मौत से परिवार बेहद सदमें.

Continues below advertisement

आहना की मौत से एक बार फिर फास्ट फूड के सेवन को लेकर नई बहस शुरू हो गयी है. परिवार को बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि जिस चीज को उनकी बेटी शौक से खा रही थी वही उसकी एक दिन जान ले लेंगे. एक्सपर्ट ने पहले भी इस तरह के फास्ट फूड के अत्यधिक सेवन को लेकर चेताया था, बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही कर जाते हैं. जिनके पास सिवाय पछतावे के कुछ नहीं रहता.

11वीं की छात्रा थी अहाना

अमरोहा के मोहल्ला अफगानान निवासी किसान मंसूर खान की सबसे छोटी बेटी अहाना पढ़ाई में होनहार थी और हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी. परिजनों के अनुसार, अहाना को फास्ट फूड खाने का बेहद शौक था. घर में मना करने के बावजूद वह अक्सर बाहर का खाना खाती रहती थी. शुरुआत में किसी को अंदेशा नहीं था कि यह आदत इतनी घातक साबित होगी. सितंबर महीने में अहाना की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. 30 नवंबर को परिजन उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां जांच में आंतों में कई जगह छेद होने की पुष्टि हुई. डॉक्टरों ने लंबे समय तक फास्ट फूड सेवन को ही इसकी मुख्य वजह बताया.

Continues below advertisement

हालत गंभीर होने पर छात्रा का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन घर लौटने पर भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ. वह लगातार कमजोर होती चली गई. चार दिन पहले तबीयत फिर बिगड़ने पर परिजन उसे दिल्ली एम्स लेकर पहुंचे.एम्स में इलाज के दौरान कुछ समय के लिए हालत में सुधार हुआ, लेकिन रविवार रात अचानक हार्ट फेल होने से अहाना की मौत हो गई. मामा गुलजार खान उर्फ गुड्डू ने बताया कि डॉक्टरों ने साफ तौर पर फास्ट फूड को ही आंतों के खराब होने का कारण बताया है. होनहार छात्रा की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा है और पूरे इलाके में शोक की लहर है.

बच्चों को फास्ट-फूड से दूर रखें: CMO

छात्रा की मौत पर अमरोहा सीएमओ सत्यपाल सिंह ने कहा अमरोहा में एक मामला सामने आया है जहां पर ज्यादा फास्ट फूड खाने का सेवन करने से डेथ होने का बताया गया है. इस विषय पर मेरा कहना है कि बच्चों को फास्ट फूड पिज़्ज़ा बर्गर चाऊमीन फास्फूड से दूर रहना चाहिए. क्योंकि फास्ट फूड में मसाले ज्यादा होते हैं, तेल ज्यादा होता है जिससे गेस्ट कॉटेज और फैटी लिवर होता है, इससे मोटापा भी होता है और लगातार खाने से गैसिस्ट की परेशानी पड़ती है, और  आंतें भी खराब होना शुरू हो जाती है.

उन्होंने कहा कि इससे लीवर भी डैमेज होता है. ज्यादा फास्ट फूड खाने से यह शरीर में नुकसान के सिवा कुछ नहीं करते हैं. बच्चों को हेल्दी फूड खाना चाहिए और परिजनों को इस पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी किसी भी दिक्कत में योग्य डॉक्टर से परामर्श की सलाह दी, ताकि समय रहते इलाज मिल सके.