UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा जनपद (Amroha District) में उस वक्त सनसनी मच गई जब यहां एक प्रेमी जोड़े का शव खेत में पेड़ से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने मामले में पर कहा कि फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. 

यह घटना अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर की है. यहां जीतपाल नाम के युवक और उसकी प्रेमिका चंद्रा का शव शुक्रवार सुबह पेड़ से लटका हुआ मिला. लोगों ने इसे आत्महत्या मानते हुए घटना की जानकारी गजरौला पुलिस को दी. इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई थी. उधर, मृतक जीतपाल के भाई गंगादास ने दोनों की मौत के पीछे चंद्रा के परिवार का हाथ बताया है जिसके बाद से उनकी आत्महत्या पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. 

Raj Thackeray Ayodhya Visit: भारी विरोध के बीच राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द! 5 जून को था कार्यक्रम

उधर, अमरोहा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया. उन्होंने यह बताया कि शुरुआती पूछताछ में ऐसी जानकारी सामने आई है कि दोनों ने फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी की है लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है. चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जाएगी, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें -

Azam Khan की रिहाई के बाद शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना, सपा की बेरुखी पर बोले- अखिलेश से पूछिए