UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक मां ने अपने दो बच्चों आत्महत्या कर ली. यह पूरा मामला थानाक्षेत्र नोगावा के मुंडा मुकारी गांव का बताया जा रहा है. जहां पारिवारिक कलह से परेशान एक मां ने अपने दो बच्चों संग घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें पूरा मामला नोंगावा सादात थाना क्षेत्र के गांव मुंडा मुकारी का है. जहां पर पारिवारिक विवाद के चलते मां ने अपने दो बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. घर में लगी आग में जलकर दोनों बच्चों और मां की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पड़ोस के लोगों ने बताया की घर पर महिला और बच्चे अकेले थे, महिला का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था और दोनों में आपस में अनबन रहती थी.

आग लगा कर बच्चों संग महिला ने की आत्महत्या

जब घर में आग लगने पर धुआं बाहर निकला और पड़ोसी ने आकर देखा तो घर का गेट बंद था. इस पर पड़ोसियों ने गेट को तोड़कर देखा तब महिला और बच्चे तड़प रहे थे. उसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिससे मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाने की कोशिश की और शवों को बाहर निकाला. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

मामले की पड़ताल कर रही पुलिस

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि थाना नोगावा क्षेत्र में जलने से एक मां और दो बच्चे मृत अवस्था में मिले. मामले में पंचनामा करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवारजनों को अवगत कराया गया है. प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक कलह का मामला दिख रहा है, लेकिन गहनता से इसकी जांच हो रही है. परिवार वाले जैसे ही तहरीर देते हैं उसके आधार पर हम अग्रिम कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ेंः UP Politics: सपा-कांग्रेस में मचे घमासान पर शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, 2024 को लेकर कह गए बड़ी बात