अमिताभ बच्चन ने शेयर किया आजमगढ़ के युवक का Video, आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं तारीफ
एक्स पोस्ट ने असहद अब्दुल्ला के साथ ही साथ जनपद को भी सुर्खियों में ला दिया है. अमिताभ द्वारा पोस्ट शेयर किए जाने को उन्होंने फक्र की बात बताते हुए कहा कि उनकी पोस्ट से उन्हें मोटिवेशन मिला है.

UP New: सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इन दिनों दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट ट्रेंड कर रही है. सदी के महानायक की यह पोस्ट आजमगढ़ जिले से जुड़ी है. बिग बी की पोस्ट आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा फखरुद्दीनपुर गांव के असहद अब्दुल्ला के सेवन सीटर सोलर बाइक के बारे में है. 7 सीटर सोलर बाइक की वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि शेयरिंग जस्ट ए फन एलिमेन्ट ए फ्रेण्ड सेंट मी.
उनकी एक्स पोस्ट ने असहद अब्दुल्ला के साथ ही साथ जनपद को भी सुर्खियों में ला दिया है. उनकी पोस्ट पर ढेरों कमेंट आए हैं. बी बेल बोरेमल ने लिखा कि सो व्हाई डिलीट द अरलियर कमेट अबाऊट एलन मस्क एण्ड टेस्ला. अभि नाम के उनके फालोवर का कमेंट था कि पूछना ये था कि इस पर भी हेलमेट पहनना पड़ेगा क्या. नीतराम जैन ने लिखा कि ये टैलेंट अपने देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. वहीं तमाम लोगों ने अब्दुल्ला के टैलेंट, आविष्कार और सोच की सराहना करते हुए लिखा कि व्हाट ऐन आइडिया सर जी. वहीं अमेजिंग, बाऊ, नाईस कहने वालों की तादाद काफी लम्बी है.
T 5299 - Sharing just a fun element a friend sent me pic.twitter.com/s3l2u7oxAG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 25, 2025
कोई इसे मेक इन इंडिया की नजर से तो कोई बेहतरीन जुगाड़ के रूप में देखता नजर आया. कहना होगा कि तीन साल पुराना जनपद के छात्र का यह आविष्कार एक बार फिर जहां सुर्खियों में है. इससे पहले आनंद महिंद्रा भी अब्दुल्ला के इस आविष्कार की सराहना कर चुके हैं. अपने आविष्कार और अमिताभ बच्चन की ट्वीट पर अब्दुल्ला ने कहा कि उनका टेस्ला से कोई कंपटीशन नहीं है.
क्या है बाइक की खासियत
उन्होंने कहा कि वह अपने मॉडल को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. अमिताभ द्वारा पोस्ट शेयर किए जाने को उन्होंने फक्र की बात बताते हुए कहा कि उनकी पोस्ट से उन्हें मोटिवेशन मिला है. असहद अब्दुल्ला ने आईटीआई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक बनाई थी जो 10 रुपए में 160 किलोमीटर का सफर तय करती थी. इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इस बाइक की चर्चा पूरे देश में हुई थी.
असहद अब्दुल्ला अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की गई पोस्ट के बाद एक बार फिर से चर्चा में है. असहद को आविष्कारों का शौक बचपन से था. इसके पहले वह केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुके हैं. साथ ही छोटे-मोटे खिलौने से लेकर कई उपयोगी सामान बना चुके हैं. नए-नए अविष्कार के लिए उनके पास लैपटॉप से लेकर तमाम उपकरण हैं जिससे वह लगातार रिसर्च करते रहते हैं.
Source: IOCL























