बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता और दिग्गज कवि हरिवंश राय बच्चन के लिए पोलैंड के एक चर्च में प्रार्थना की। अमिताभ के पिता और भारत के महान कवि हरिवंश राय बच्चन को पोलैंड में सम्मानि‍त किया गया है।

ट्विटर पर प्रार्थना करने के दौरान ली गई फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, "यूरोप के सबसे पुराने चर्चो में से एक, पोलैंड में बाबूजी के लिए प्रार्थना की..दिल छू लेने वाला भावुक पल। उनकी आत्मा को शांति और प्यार मिलें। बिशॉप और पोलैंड के लोगों का शुक्रिया.. इस तरह आदर-सत्कार के लिए।"

अमिताभ ने पोलैंड एयरपोर्ट से फोटोज साझा कर लिखा, 'ये वो देश है विदेश में, जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है। एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली बात और कुछ नहीं हो सकती'।

बिग ने अपने ब्लॉग पर अपनी भावनाओं को भी शेयर करते लिखा "यहां, बाबूजी की याद में.. इस सुदूर लेकिन सबसे पुराने चर्चो में से एक..एक विशेष प्रार्थना..पोलैंड के लोगों की भावुकता, सम्मान और दयालुता से अभिभूत।

एक 300 साल से भी अधिक पुराना चर्च, जो पूरी तरह से लकड़ी से बना है। शहर का 85 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सा दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ध्वस्त हो चुका है, लेकिन इस चर्च को किसी ने छुआ तक नहीं है।"