नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन 'KBC' के अलावा अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में भी काफी बिजी हैं, लेकिन अब जो बिग बी को लेकर खबर आ रही है, उसे जानकर उनके फैंस परेशान हो सकते हैं। जी हां खबर आ रही है कि, अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। आपको बता दे कि, बिग बी को रुटीन चेकअप के लिए मंगलवार सुबह 3 बजे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। इतना ही नहीं बिग बी को हॉस्पिटल में अभी कुछ और दिन रखा जाएगा। खबरें ये भी आ रही हैं कि, शायद अमिताभ को हॉस्पिटल से रविवार को ही छुट्टी मिलेगी।
अमिताभ के हॉस्पिटल में भर्ती करवाने वाली बात को काफी सीक्रेट रखा गया है, इस बात को इतना सीक्रेट रखा गया कि बॉलीवुड के बाकी सितारों को भी इस बात की जानकारी नहीं है। मुंबई के नानावती अस्पताल में जहां बिग बी को रखा गया है, वहां किसी को भी आने-जाने री इजाजत नहीं है। लेकिन फैंस अब इस बात पर चिंता जता रहे हैं कि, अगर ये सिर्फ रुटीन चेकअप है तो, इतने दिनों तक बिग बी को अस्पताल में क्यों रखा जा रहा है और सुबह के 3 बजे उन्हें हॉस्पिटल क्यों लाया गया।
यह भी पढ़ेंः
Akshay kumar की बेटी Nitara का वीडियो हो रहा है वायरल, पापा के साथ 17 घंटे किया Train में सफर, देखें वीडियो Amitabh Bachchan ने Jaya Bachchan की तस्वीर शेयर कर, मजाक में कह दी ये बड़ी बात