नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के गलियारों में काफी लंबे समय से गुलशन कुमार की बायोपिक के चर्चे हो रहे हैं। वहीं, 2018 से ही इस फिल्म में आमिर खान के काम करने को लेकर भी चर्चा खूब जोरों पर थी, लेकिन बाद में खबर आई कि आमिर खान ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। इस बायोपिक से आमिर खान का नाम हटने के बाद मेकर्स ने कई और सितारों से इस बारे में बात की थी, लेकिन कही भी बात नहीं बनी। अब खबर आ रही है कि 'गुल्शन कुमार' की बायोपिक में काम करने के लिए आमिर खान ने एक बार फिर अपना मन बना लिया है, जिसके बाद आमिर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने इस फिल्म से खुद को अलग क्यों किया था।



आपको बता दें कि आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ही इस फिल्म को प्रड्यूस भी कर रहे थे, साथ ही आमिर खान इसमें अहम किरदार में नजर आने वाले थे, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही आमिर ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। आमिर ने बताया कि जब हम इस फिल्म की मेकिंग पर काम कर रहे थे, तब हम नहीं जानते थे कि फिल्म के डायरेक्टर 'सुभाष कपूर' के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज है।



MeToo मूवमेंट के चलते सुभाष कपूर के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था। जिसकी वजह से आमिर ने डायरेक्टर सुभाष कपूर के साथ काम करने से इंकार कर दिया था। जब आमिर से इस बारे में पूछा गया कि अब उन्होंने अपना मन क्यों बदला तो इस पर आमिर ने कहा, 'मैंने इस बारे में किरण से बात की और दोनों ने मिलकर ये फैसला किया कि हम उन सभी महिलाओं से जाकर मिलेंगे, जिनके साथ सुभाष ने पिछले 6 सालों में काम किया है और जब हम उन महिलाओं से मिले, तब उनमें से एक भी ऐसी नहीं थी, जिसने सुभाष के बारे में कुछ भी गलत कहा हो।'



आमिर ने आगे ये भी कहा कि मुझे इस केस के बारे मे ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन किसी के ऊपर आरोप लगाने से वो सिद्ध नहीं हो जाता। हमने काफी सोचा और IFTDA को लैटर लिखा कि हम सुभाष कपूर के साथ फिल्म 'मोगुल' में काम करने पर फिर से सोच रहे हैं।



बता दें कि फिल्म मोगुल फेमस म्यूजिक कंपोजर और टी सीरीज के मालिक 'गुलशन कुमार' की बायोपिक  है। गुलशन कुमार ने काफी संघर्षों के बाद अपनी जिंदगी में ये खास मुकाम हासिल किया था। गुलशन कुमार की मौत काफी विवादित रही, जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझ सकी है। अब देखना होगा कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट इस किरदार को कितना सार्थक करते हैं और दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार देते हैं।


यह भी पढ़ें:


एक बार फिर साथ दिखेंगे शाहरुख और कैटरीना, इस फिल्म में नजर आएगी ये जोड़ी

कभी 90-120 KG की हुआ करती थीं ये बॉलीवुड एक्टर्स, आज बन गई हैं Fitness Inspiration