Amethi News: अमेठी (Amethi) में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का बैनर लगाने के मामूली विवाद में बीजेपी के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने दो सफाईकर्मियों को जातिसूचक गालियां देने के बाद बुरी तरह से पिटाई कर दी. बीजेपी नेता की पिटाई से एक सफाई कर्मी के सिर में गंभीर चोट आई तो दूसरे के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई. सफाईकर्मियों की पिटाई से नाराज बड़ी संख्या में सफाईकर्मी सोमवार को अमेठी कस्बे के अम्बेडकर तिराहे पर पहुंचे और जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास करने में लगी.
क्या है पूरा मामला?दरअसल, यह पूरा मामला अमेठी कस्बे के अंबेडकर तिराहे का है जहां रविवार देर शाम सफाईकर्मी अंबे माता दुर्गा पूजा समिति का बैनर अंबेडकर तिराहे पर लगा रहे थे. आरोप है कि इसी बीच शराब के नशे में धुत होकर दो तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचे बीजेपी के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने दोनों सफाईकर्मियों की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. बीजेपी नेता की पिटाई से एक सफाईकर्मी के सिर में गंभीर चोटें आई जबकि दूसरे के हाथ और पैर में चोट आई. देर शाम साथी सफाईकर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उन दोनों का इलाज हुआ. जिसके बाद सोमवार को सुबह बड़ी संख्या में सफाईकर्मी सफाई करने के औजारों के साथ अंबेडकर तिराहे पहुंचे और ट्रैक्टर को आड़ा तिरछा खड़ा करके अंबेडकर तिराहे पर जाम लगा दिया और प्रशासन खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:- आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी
मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का किया प्रयासकोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर सफाई कर्मी प्रदर्शन करते रहे लेकिन पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और सफाईकर्मियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी. बता दें कि अम्बे माता पूजा समिति के संरक्षक जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश मसाला हैं जबकि इनकी पत्नी चंद्रमा देवी अमेठी नगर पंचायत की चैयरमैन हैं. पूरे मामले पर पीड़ित सफाईकर्मी ने कहा कि रविवार को वह अंबे माता दुर्गा पूजा समिति का बैनर अंबेडकर तिराहे पर लगा रहा था. इसी बीच नशे की हालत में सुधांशु शुक्ला मौके पर पहुंचे और बिना कुछ पूछे लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके सर में टांके लगे हैं और उसके एक साथी के हाथ पैर में गंभीर चोट आई हैं.
यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार इस वजह से हुआ बंद, अब मोबाइल अंदर ले जाने की भी इजाजत