Amethi Farmer News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में आवारा जानवरों से किसानों के फसलों को नुकसान को नुकसान हो रही है. इसे संज्ञान में लेते हुए सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने डीएम को पत्र लिखकर आवारा जानवरों को पकड़कर गौआश्रय स्थलों में पहुंचाने का आदेश दिया. पत्र के साथ सांसद ने पूरे लोकसभा में गुपचुप तरीके से आवारा जानवरों की ग्राम सभावार संख्या भी भेजी है. सांसद द्वारा डीएम को भेजे गए पत्र में पूरे लोकसभा में करीब 15 हजार आवारा जानवर हैं, जो किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. सांसद का पत्र मिलने के बाद अमेठी प्रसाशन कार्रवाई में जुट गया.


आंकड़ा जुटाया गया


केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा के सभी पांचों विधानसभा में गुप्त तरीके से टीम बनाकर आकड़ा जुटाया. लोकसभा में आवारा जानवरों की संख्या मिलने के बाद सांसद ने डीएम राकेश मिश्र को पत्र लिखकर सभी खुले जानवरों को आश्रय स्थल में भेजवाने का प्रबंध करने की बात कही. पत्र के साथ डीएम को ब्लॉक और ग्रामसभा वार आवारा जानवरों का पूरा विवरण भी भेजा गया. अमेठी जिले में ही सांसद को 15,269 आवारा जानवर मिले हैं, जो किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. सांसद की ओर से किसानों की समस्या को देखते हुए गौरीगंज, अमेठी, तिलोई, जगदीशपुर और सलोन विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास क्षेत्रों के एक-एक गांव में टीम भेजकर आवारा पशुओं का आकड़ा जुटवाया गया. ये पशु आश्रय स्थल में रहने के बजाय बाहर हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अमेठी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 7065, गौरीगंज में 1509, जगदीशपुर में 3573 और तिलोई के गांवों में 3122 आवारा पशु हैं.


डीएम को दिया गया निर्देश


पूरे मामले पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकरी ने कहा कि आवारा जानवरों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कैचर कैटल की मदद से उसे पकड़कर गौ आश्रय स्थल में पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार इसकी क्षमता को बढ़ा रहे हैं और जल्द ही सभी आवारा जानवरों को गौ आश्रय स्थल में पहुंचा दिया जाएगा. वहीं सांसद के पत्र को लेकर बीजपी के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सांसद अमेठी के किसानों की समस्याओं को लेकर फिक्रमंद है और सांसद हमेशा किसानों के साथ रहती हैं. सांसद ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सभी आवारा जानवरों को गौ आश्रय स्थल में पहुंचाने का निर्देश दिया है, जो सराहनीय है. इससे जल्द ही किसानों को आवारा जानवरों से छुटकारा मिल जाएगा और फसलें भी सुरक्षित हो जाएगी.


किसान पवन तिवारी ने कहा कि आवारा जानवरों से किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है. किसान रात दिन जागकर अपनी फसलों की रखवाली कर रहा है. सांसद ने जो कदम उठाया है वो सराहनीय है, इससे किसानों को आवारा जानवरों से राहत मिलेगी. वहीं अन्य किसान ने कहा कि सांसद ने जो पहल की है, वो अच्छी है अगर इस पर अमल किया जाएगा, तो किसानों राहत मिलेगी क्योंकि आवारा जानवरों से किसानों का बहुत नुकसान हो रहा है. वहीं एक युवा किसान ने कहा कि सरकार आने के बाद यही प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आवारा पशुओं ने निजात नहीं मिली. गौशाला तो बनवाये गए, लेकिन उन गौशाला में सिर्फ क्षमता के अनुसार की गौवंशों को रखा जा रहा है बाकी गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है.


ये भी पढ़ेंः UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ